19 जून यानी फादर्स डे यानी पिता के सम्मान का दिन। इस दिन की दस्तक के साथ ही वे लम्हे याद आने लगते हैं जो हमने बचपन में अपने पिता के साथ जिए। इस अहसास से बॉलीवुड भी अछूता नहीं है। जो सितारे आज बुलंदियों पर पहुंच चुके हैं और जो अपनी पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं, बचपन उन्होंने भी जिया है और पिता के साथ उन्होंने भी खूबसूरत लम्हे बिताए हैं। अमिताभ बच्चन हो या शाहरुख खान, आमिर खान हो या फिर रणबीर कपूर, फादर्स डे पर निश्चित रूप से उन्हें भी अपने पिता के साथ बिताया हुआ बचपन याद आता होगा। आज आपको दिखाने जा रहे हैं बॉलीवुड सितारों की कुछ यादगार फोटोज। पहली फोटो में दीपिका पादुकोण पिता प्रकाश पादुकोण के साथ और रणबीर कपूर पिता ऋषि कपूर के साथ।
रणधीर कपूर के साथ करिश्मा कपूर और करीना कपूर।
पिता फिरोज खान के साथ फरदीन खान।
आमिर खान पिता ताहिर हुसैन के साथ।
पिता के साथ अमिताभ बच्चन।
पिता अमिताभ बच्चन के साथ अभिषेक बच्चन।
पिता शोमू मुखर्जी के साथ काजोल और तनीषा।
ऋतिक रोशन पिता राकेश रोशन और चाचा राजेश रोशन के साथ।
पिता अनिल कपूर के साथ सोनम और रिया कपूर।
माता-पिता के साथ श्रीदेवी।
पिता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ सोनाक्षी सिन्हा।
पिता ताज मोहम्मद खान की हाथेलियों पर बचपन में शाहरुख खान, साथ में बहन लाला रुख खान।
पिता पी आर बालन की गोद में विद्या बालन, साथ में मां सरस्वती बालन और बहन प्रिया बालन।
पिता सुनील दत्त की गोद में संजय दत्त।
पिता धर्मेंद्र के साथ बॉबी देओल।
राजेश खन्ना की गोद में ट्विंकल खन्ना।
पिता की गोद में अनुष्का शर्मा।